Delhi University

डिजिटल ऑनलाइन प्रकाशन '' दलेंसडाॅटइन'' की शुरूआत कल रायपुर प्रेस क्लब में

 विचारोत्तेजक चर्चा से होगी शुरुआत विषय: आज के प्रश्न और पत्रकारिता का उत्तर 

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के प्रमुख पत्रकार रहे रुचिर गर्ग कांग्रेस पार्टी में छह बरस रहने के बाद राजनीति छोड़कर फिर पत्रकारिता में लौट आए हैं। वे दलेंसडाॅटइन (TheLens.in) नाम का डिजिटल ऑनलाइन प्रकाशन 18 अप्रैल से रायपुर प्रेस क्लब, मोती बाग में शाम साढ़े पांच बजे से शुरू करने जा रहे हैं।