former Vice Chancellor of DDU Health University Raipur

रायपुर (khabargali) इंडियन मेनोपॉज़ सोसाइटी (आईएमएस) का आईएमएस यूरोगायनेकोन 2023 का सफल समापन हो गया है, जो दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन रहा, जिसमें देश भर से प्रतिष्ठित स्त्रीरोग विशेषज्ञों, आईवीएफ विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों को एक साथ लाया गया है। सम्मेलन 18 और 19 नवंबर को हुआ, जो मूत्र रोग विज्ञान के क्षेत्र में ज्ञान के आदान-प्रदान, सहयोग और प्रगति के लिए एक मंच प्रदान करता है।