IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है और आने वाले दिनों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 सितंबर से राज्य में बारिश की रफ्तार और बढ़ जाएगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।