an incident of an innocent child's death due to lightning strike while playing in the school playground

स्कूल ने अगर दामिनी एप और तड़ित चालक का उपयोग किया होता तो मासूम की मौत नहीं होती।

रायपुर (खबरगली) रायपुर में 10 सितंबर को स्कूल के खेल मैदान में खेलने के दौरान गाज गिरने से मासूम बालक की मौत की घटना बेहद दुखद है और परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। इसको लेकर रायपुर के नितिन सिंघवी ने प्रश्न पूछा कि इसका जिम्मेदार शासन है या स्कूल प्रशासन या इस मौत को और उसी दिन गाज से हुई अन्य दो मौतों को एक्ट ऑफ गॉड कहकर भुला दिया जाएगा। मासूम बालक या उसके माता-पिता को तो मालूम ही नहीं होगा कि जलवायु परिवर्तन, तापमान और आर्द्रता में वृद्धि और कुछ स्थानीय कारणों के