बर्मिघम (खबरगली) अहमदाबाद जैसे भीषण हादसे की आशंका शनिवार को टल गई जब अमृतसर से ब्रिटेन के बर्मिंघम जा रहे एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। दरअसल, लैंडिंग से ठीक पहले अचानक 400 फीट की ऊंचाई पर विमान का ‘रैम एयर टरबाइन’ (आरएटी) सक्रिय हो गया। आरएटी विमान का आखिरी आपातकालीन पावर सिस्टम है, जो तभी तैनात होता है जब बिजली या हाइड्रोलिक सिस्टम पूरी तरह फेल हो जाए। हैरानी की बात यह रही कि विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर सामान्य थे। घटना को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि बिना आपातकालीन स्थिति के आरएटी का एक्टिव हो जाना बहुत असामान्य
- Today is: