केमिकल टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले

40 गाडिय़ों में आग लगी, 35 लोग झुलसे

जयपुर (खबरगली) जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर भाकरोटा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। इससे टैंकर में ब्लास्ट हो गया और जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर के दायरे में फैल गया। ब्लास्ट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद अजमेर हाइवे को बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है।