किसान अब इस डेट तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन खबरगली The date of registration in Agristack portal for paddy purchase has been extended

बिलासपुर (khabargali) राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को देखते हुए धान खरीदी के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 सितंबर कर दिया है। पहले यह पंजीयन केवल पोर्टल के माध्यम से ही किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी कारणों से कई किसानों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पंजीयन प्रक्रिया में बार-बार साइट ठप होने, ओटीपी न आने और फार्म अपलोड न होने जैसी समस्याएं सामने आई।