
बिलासपुर (khabargali) राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को देखते हुए धान खरीदी के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 सितंबर कर दिया है। पहले यह पंजीयन केवल पोर्टल के माध्यम से ही किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी कारणों से कई किसानों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पंजीयन प्रक्रिया में बार-बार साइट ठप होने, ओटीपी न आने और फार्म अपलोड न होने जैसी समस्याएं सामने आई।
किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 10 सितंबर से सोसायटी स्तर पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यानी अब किसान अपनी संबंधित सहकारी समिति के माध्यम से भी पंजीयन करा सकेंगे। इससे उन किसानों को काफी राहत मिलेगी जो तकनीकी जानकारी न होने की वजह से ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर पा रहे थे।
सरकार का मानना है कि इस निर्णय से पंजीयन प्रक्रिया तेज होगी और अधिक से अधिक किसान समय पर पंजीयन कर सकेंगे। इससे आगामी धान खरीदी सीजन में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पंजीयन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाकर किसानों को समय पर सहायता उपलब्ध कराएं।
- Log in to post comments