कवियित्री स्नेहलता सिंह

800 से ज्यादा कवितायें लिख चुकी हैं और ट्वीटर पर उनके 90 हजार फालोवर हैं

रायपुर (khabargali) हथियार से ज्यादा ताकत कलम में होती है. हम कलम के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को ख़त्म कर सकते हैं और मैं यही करने की कोशिश कर रही हूँ. देश और समाज के लिए जीना ही मेरा मकसद है .लेखन मेरे अंदर इस कदर समाया हुआ है कि मुझे इसके लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं पड़ती, चलते फिरते, काम करते , सफर करते हुए मैं कुछ न कुछ लिख ही लेती हूं, जितना जीवन के लिए श्वास लेने की जरूरत है उतना ही मेरे लिए लिखना मेरी जरूरत है .