खेल सामग्री की खरीदी में अनियमितता

विक्रेता और खरीददार बनकर टैंडर डाला, गड़बड़ी की शिकायत सीएम को

रायपुर (khabargali) प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में खेल सामग्री की खरीदी में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है । बताया गया कि एक फर्म ने खुद ही विक्रेता और खरीददार बनकर टेंडर डाला था । खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत सीएम को भी भेजी गई है । यही नहीं , खरीदी जेम पोर्टल से हो रही है जबकि जानकारी के अनुसार जेम पोर्टल से खरीदी पर रोक लगी हुई है , लेकिन केंद्र सरकार की कई योजनाओं में जेम पोर्टल से खरीदी के लिए कई बार छूट भी दे दी जाती है । ऐसा केंद्र सरकार की शर्तों के कारण हो रहा है। ताजा म