mahakaushal kala vithika

रायपुर। ( khabargali) कलाओं की एक दूसरे क्षेत्र में आवाजाही से इसका विस्तार होता है। पोस्टर के रूप में कविता न केवल नए अर्थ और फार्म में पाठक तक पहुंचती है, वरन इसमें पाठक अपने अर्थों को भी तलाशता है। साझा सांस्कृतिक मोर्चा के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह शहादत दिवस पर कविता पोस्टर प्रदर्शनी तथा विचार गोष्ठी का आयोजन महाकोशल कला विथिका में किया गया। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन ने की। वरिष्ठ रंगकर्मी अरूण काठोटे द्वारा निर्मित कविता पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के चर्चित कवि एवं लोकप्रिय गीतकार जीवन यदु ने किया। उन्होंने कहा कि बिंबों और रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त कविताएं