मशहूर गायक मोहम्मद रफी के जीवन पर बनेगी फिल्म

पणजी (खबरगली) मशहूर गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने अपने पिता के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा की है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अगले महीने की जाएगी। आगामी 24 दिसंबर को रफी की जन्म शताब्दी होगी। भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में मंगलवार को हिंदी फिल्म जगत के सबसे प्रसिद्ध गायकों में शामिल रहे रफी साहब को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने भारतीय भाषाओं में और कुछ विदेशी भाषाओं में 1,000 से अधिक फिल्मों में गीत गाए हैं।