Milind gautam

5000 सब्जी पैकेट एवं 750 घरों तक अनाज राशन उपलब्ध करवा चुके है.

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार , भारतीय युवा कांग्रेस एवं छतीसगढ़ युवा कांग्रेस के मार्गदर्शन में जनजागरण अभियान के तहत रायपुर में "मेरी जिम्मेदारी" के तहत भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम द्वारा लॉक डाउन के लगातार 26वें दिन भी राजधानी में जरुरतमंद लोगो के लिए सब्जी एवं राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. अब तक कुल 5000 पैकेट सब्जी एवं 750 घरों तक पहुचा चुके है.