new appointments in many districtslatest news Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह तबादले प्रदेश में वन प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए हैं।

आदेश के अनुसार राजेश कुमार चंदेले को कांकेर का नया मुख्य वन संरक्षक (CCF) बनाया गया है। राजेश चंदेले वही अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने सुकमा कार्यकाल में डीएफओ रहते हुए अपने सरकारी आवास में स्विमिंग पूल बनवाया था, जो उस समय चर्चा का विषय बना था।