Pain behind the eyes

डॉ महावीर अग्रवाल, एमबीबीएस एमडी (मेडिसिन विशेषज्ञ) ने दी विस्तृत जानकारी

ख़बरगली (हैल्थ डेस्क)

इन दिनों डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है। डेंगू बुखार या जिसे आम बोलचाल भाषा में हड्डी तो़ड बुखार भी कहते हैं। एक वायरल जनित कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला या कभी कभी जानलेवा भी साबित होता है। संक्रमित मच्छर से फैलना वाला वायरल जनित रोग है। जो की टाइगर या एडीज एजिप्टी संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का ज्यादातर मामले भारत में अगस्त -सितंबर में देखने में मिलते है।