प्रतियोगी परीक्षा में फर्जीवाड़ा

रायपुर (khabargali) प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर रोक नहीं लग पा रही है। राज्य पीएससी हो या केंद्र की एसएससी, रेलवे, आईबीपीएस परीक्षाओं में कई तरह के फर्जीवाड़े हो रहे हैं। आईबीपीएस परीक्षा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। भारत सरकार के ईसीजीसी के लिए आईबीपीएस की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दूसरे ने दी। इंटरव्यू भी दिया, लेकिन चयन के बाद नौकरी करने कोई दूसरा पहुंचा। बकायदा दो माह तक उसने नौकरी की। इस दौरान इंग्लिश की कमजोरी से अधिकारियों को उस पर शक हुआ। इसकी जांच कराई गई, तो फर्जी मुन्नाभाई का मामला उजागर हुआ। इसके बाद नौकरी करने वाला फरार हो गया। मामले में