पूर्व मुख्यमंत्री बोले- मेरी सुरक्षा में सेंध...सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की Former Chief Minister said - breach in my security... scuffle with security personnel former cm bhupesh baghel cg news khabargali

दुर्ग(khabargal) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला शनिवार को रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिना सूचना के कोई चक्का जाम नहीं कर सकता। सिरजा गेट चौक पर जैसे ही हम पहुंचे, गाड़ी को रोक लिया गया। सुरक्षाकर्मी उतरे तो उनके साथ धक्का मुक्की और नारेबाजी की गई।