Police Commissionerate system launched in Raipur: IPS Sanjeev Shukla becomes the first Police Commissioner of the capital city. Administrative reshuffle: Five DCPs also appointed

प्रशासनिक फेरबदल: पांच डीसीपी की भी हुई नियुक्ति, कई जिलों के आईजी और एसपी भी बदले गए

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पुलिस कमिश्नरी प्रणाली (Police Commissionerate System) को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी नए आदेशों के तहत 2004 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर कार्यरत थे।