रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली का शंखनाद: IPS संजीव शुक्ला बने राजधानी के पहले पुलिस कमिश्नर

Police Commissionerate system launched in Raipur: IPS Sanjeev Shukla becomes the first Police Commissioner of the capital city. Administrative reshuffle: Five DCPs also appointed, IGs and SPs of several districts transferred, Chhattisgarh, Khabargali

प्रशासनिक फेरबदल: पांच डीसीपी की भी हुई नियुक्ति, कई जिलों के आईजी और एसपी भी बदले गए

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पुलिस कमिश्नरी प्रणाली (Police Commissionerate System) को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी नए आदेशों के तहत 2004 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर कार्यरत थे।

नगरीय प्रशासन हेतु उपायुक्तों की तैनाती

कमिश्नरी प्रणाली के सफल संचालन के लिए शहर को विभिन्न जोन में बांटते हुए पुलिस उपायुक्तों (DCP) की नियुक्ति की गई है:

उमेश प्रसाद गुप्ता (IPS-2020): पुलिस उपायुक्त (मध्य)

संदीप पटेल (IPS-2020): पुलिस उपायुक्त (पश्चिम)

मयंक गुर्जर (IPS-2020): पुलिस उपायुक्त (उत्तर)

विकास कुमार (IPS-2020): पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल)

राजनाला स्मृतिक (IPS-2020): पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं साइबर)

अमित तुकाराम कांबले (IPS-2009): अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय

IG रेंज और जिलों में बड़ा फेरबदल

रायपुर कमिश्नरी के साथ-साथ राज्य के अन्य रेंजों में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:

रामगोपाल गर्ग (IPS-2007): दुर्ग रेंज से हटाकर आईजी, बिलासपुर रेंज बनाया गया।

अभिषेक शांडिल्य (IPS-2007): राजनांदगांव रेंज से आईजी, दुर्ग रेंज नियुक्त।

बालाजी राव सोमावर (IPS-2007): पीएचक्यू से आईजी, राजनांदगांव रेंज बनाए गए।

जिलों के नए कप्तान (SP नियुक्ति)

लाल उमेद सिंह: रायपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर।

शशि मोहन सिंह: जशपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़।

दिव्यांग पटेल: रायगढ़ से पुलिस अधीक्षक, रेल रायपुर।

श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा: एसपी रेल से अब पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण।

इसके अतिरिक्त, ईशु अग्रवाल (IPS-2022), जो वर्तमान में आजाद चौक के नगर पुलिस अधीक्षक थे, अब नई व्यवस्था के तहत पुलिस सहायक आयुक्त (ACP), आजाद चौक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इस नए सेटअप से उम्मीद जताई जा रही है कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए अधिक शक्तियां प्राप्त होंगी।