रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में बाइकर्स दिखाएंगे स्टंट खबरगली National Supercross Championship organized

रायपुर (खबरगली) राजधानीवासियों को एक और रोमांचित करने वाला इवेंट देखने को मिलने वाला है, जिसमें उन्हेें बाइकर्स की रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा। यह मौका होगा राष्ट्रीय सुपरक्रॉस और अंतरराष्ट्रीय फ्री स्टाइल चैंपियनशिप का। यह चैंपियनशिप रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर बाइकर्स के साथ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी करतब दिखाएंगे। राजधानीवासियों को बाइकर्स की 20 फीट तक छलांग देखने का मौका मिलेगा। इस आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ मोटर्स स्पोर्ट्स के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि इस रेस को सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग