Ravi Mittal will be the new Public Relations Commissioner

रायपुर (खबरगली) राज्य शासन ने मंगलवार देर शाम को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 और भारतीय पुलिस सेवा के 3 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक जशपुर जिले के कलेक्टर रवि मित्तल को आयुक्त जनसंपर्क के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव(आईपीएस) की सेवाएं अब गृह विभाग को वापस लौटा दी गई हैं। रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस हैं। कलेक्टर के तौर पर जशपुर उनका पहला जिला था। वे करीब दो साल से जशपुर में