'Rendew' thrives in illegal trade: Contractors' arbitrary practices are taking a heavy toll on passengers' health and the government exchequer. A special report by Khabargali

खबरगली की विशेष रिपोर्ट

रायपुर (खबरगली) भारतीय रेलवे को चूना लगाने और यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का एक बड़ा खेल सामने आया है। "खबरगली" आज आपको दिखा रहा है कि कैसे रेलवे के ठेकेदार अपने निजी स्वार्थ के लिए करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा कर रहे हैं और नियमों को ताक पर रखकर रेल परिसर में अवैध ब्रांडों को बढ़ावा दे रहे हैं।