Surgical Oncologist Dr Yusuf Memon

रायपुर (khabargali) वर्तमान में हेल्थकेयर के परंपरागत उपचारों का एडवांस्ड तकनीकों के साथ फ्यूजन करके अंतराष्ट्रीय कैंसर संस्थानों में मरीजों को बेहतर कैंसर इलाज सुविधा प्राप्त कराई जा रही है। विगत दिनों संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल द्वारा छत्तीसगढ़ में विश्व स्तरीय एडवांस्ड कैंसर उपचार तकनीकों को प्रदेश की जनता तक उपलब्ध कराने के कैंपेन के अगली कड़ी के तौर में रोबोटिक कैंसर सर्जरी सिस्टम सुविधा उपलब्ध की गई है।