ताराशिव में वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन

रायपुर (khabargali) महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा क्षेत्र में महिला उत्थान हेतु सामर्थ्यशाली विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायपुर जिले के ग्राम पंचायत ताराशिव में वस्त्र निर्माण केंद्र (गारमेंट प्रोडक्शन सेण्टर) की शुरुआत की गई है। यहॉं कुल 50 महिलाओं द्वारा पेटीकोट, नाइटी, कपड़े के बैग इत्यादि का निर्माण कर रेडीमेड कपड़े के बाजार में बेचा जाएगा। इस केंद्र में फाउंडेशन ने उच्च गुणवत्ता के वस्त्रों की सिलाई के लिए 16 इन्डस्ट्रीयल सिलाई मशीनें स्थापित की है।