took her mobile phone into the meeting room

रायपुर (खबरगली) रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जेल के मुलाकाती कक्ष (मीटिंग रूम) का बताया जा रहा है, जिसमें एक कैदी अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात करता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो खुद कैदी की गर्लफ्रेंड ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और बाद में इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो के सामने आते ही जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है।