विरोध के बाद पुजारी गिरफ्तार खबरगली Controversy erupts in Mumbai over depiction of Kali Mata as Mother Teresa; priest arrested after protestMumbai news hindi news latest news khabargali

मुंबई (खबरगली)  मुंबई के चेंबूर क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में स्थापित काली माता की प्रतिमा को मदर टेरेसा का स्वरूप देने के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं और कुछ हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मंदिर में नियमित दर्शन करने गए कुछ श्रद्धालुओं ने देखा कि काली माता की पारंपरिक मूर्ति के वस्त्र और स्वरूप को बदलकर उसे मदर टेरेसा जैसा बना दिया गया है।