Vedanta Aluminium's advanced logistics network to transport over 55 million tonnes of cargo in FY25

रायपुर /नई दिल्ली (खबरगली) भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्युमीनियम देश में सबसे ज्यादा परिष्कृत और हाई-वॉल्यूम लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में से एक को सशक्त बना रही है। इसने वित्तीय वर्ष 2025 में 55 मिलियन टन से अधिक कच्चे माल और तैयार एल्युमीनियम उत्पादों को ट्रांस्पोर्ट किया, यह आंकड़ा बहुत प्रभावशाली है। काबिले गौर है कि इसी वित्तीय वर्ष में भारतीय रेलवे ने लगभग 1,617 मिलियन टन माल ढुलाई की थी। वेदांता एल्युमीनियम की ढुलाई उस मात्रा का लगभग 4 प्रतिशत है, जो एक निजी क्षेत्र की कंपनी के लिए एक असाधारण उपलब्ध