Vice Presidential Election: CP Radhakrishnan wins by 152 votes

नई दिल्ली (khabrgali) सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है. उन्हें 452 वोट मिले उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर जीत हासिल की, श्री रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए. एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडिया अलायंस की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया था.

आंकड़े कहते हैँ 

1. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए.

2. 98% मतदान दर्ज किया गया.

3. 752 वोट वैध पड़े.

4. 15 वोट अवैध पड़े.