17 हजार अंडों को किया गया नष्ट खबरगली Bird flu spread in government poultry farm

रायगढ़ (kahabargali) रायगढ़ जिले के सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म को प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है और 12 हजार चूजे, 5 हजार मुर्गियां और 17 हजार अंडों को नष्ट कर दिया गया है। 

पशुपालन विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिलकर मामले को संभाला है। प्रशासन ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 

10 किमी एरिया सील