255 करोड़ रुपए की लागत से होगा तैयार खबरगली Chief Minister Vishnudev Sai inaugurated 8 new cyber police stations

रायपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से वर्चुअली जुड़कर विभिन्न जिलों में 8 नए साइबर थानों और 255 करोड़ रुपए की लागत से तैयार पुलिस आवासीय भवनों तथा थाना भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और पुलिस के जवानों को इस विशेष पहल के लिए शुभकामनाएं दी।