3 killed after coming in contact with high tension wire during Kabaddi match Chhattisgarh News Raipur news hindi News khabargali

कोंडागांव (खबरगली) कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के रावसवाही में शनिवार रात आयोजित कालीन कबड्डी स्पर्धा देखने पहुंचे दर्शक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इससे तीन की तत्काल मौत हो गए व तीन अन्य झुलस गए हैं। घायलों का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार कबड्डी मैच के दौरान अचानक मौसम ने करवट बदली। यहां तेज हवा चलने लगी।