600 people who went for Hajj died due to 47 degree Celsius temperature

मक्का (khabargali) सऊदी अरब में भीषण गर्मी का कहर इस कदर जारी जिसके चलते इस साल हज यात्रा के दौरान करीब 550 लोगों की मौत हो गई। सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को मक्का और शहर के आसपास के स्थलों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शैतान को कंकड़ मारने की कोशिश करते समय कुछ लोगों को बेहोश होते देखा। मक्का के निकट अल-मुआइसम में आपातकालीन परिसर में सैकड़ों लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में कतार में खड़े रहे।