9 यात्रियों की मौत खबरगली Sleeper bus and lorry collide

कर्नाटक (खबरगली) चित्रदुर्ग के हिरियूर तालुक में नेशनल हाइवे पर गोरलट्टू गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 9 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही एक स्लीपर कोच बस तेज रफ्तार लॉरी से टकरा गई। इस घटना में बस में भीषण आग लग गई।