Adani Foundation is making women self-reliant through skill development

सक्षम कार्यक्रम के तहत 60 महिलाओं को मिला तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र

रायगढ़ (खबरगली) अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित ‘सक्षम’ कार्यक्रम के अंतर्गत तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस प्रशिक्षण में परियोजना के निकटवर्ती गांव मिलूपारा, डोलेसरा, चितवाही, बांधपाली और कथरापाली की 60 महिलाओं और युवतियों ने भाग लेकर सिलाई मशीन चलाने और विभिन्न प्रकार के परिधानों की सिलाई कौशलों का प्रशिक्षण लिया। जिले के तमनार प्रखण्ड में गारेपेल्मा 2 कॉलरी लिमिटेड के सामाजिक