Ashish Makhija

रायपुर (khabargali) हाल में ही महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के होटल रेजेन्टा सेंट्रल में मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था. तीन दिन चले इस इवेंट में पहले दिन टेलेंट राउंड, दूसरे दिन फ़िटनेस राउंड ओर तीसरे और अंतिम दिन में रेम्प वाक का आयोजन किया गया. शार्ट लिस्ट कर मिस ओर मिसेस दोनों में मिलाकर कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमे तीनो राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 का खिताब रायपुर की श्रीमती श्वेता जयसवाल ने जीता.