big decision in Gyanvapi case

कुंड से मरी हुई मछलियों से आ रही थी बदबू

नई दिल्ली (khabargali) सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी ढाँचे में स्थित शिवलिंग वाले स्थान को साफ़ करवाने की अनुमति हिन्दू पक्ष को दे दी. इस जगह को मुस्लिम पक्ष वुजुखाना (पानी का टैंक) कहता है, जहाँ नमाज पढ़ने से मुँह और हाथ-पैर धोया जाता है. यहाँ से मई 2022 में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला था. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने जिला प्रशासन को पानी की टंकी से मरी हुई मछलियों को हटावाने और सफाई की निगरानी करने को कहा.