cancelación de la membresía de la Iglesia

रायपुर (खबरगली)चर्च ऑफ नार्थ इण्डिया के संविधान और उपनियमों के तहत्, छत्तीसगढ़ डायोसिस के बिशप और ऑफिस बेयरर्स द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कुछ सदस्यों की चर्च सदस्यता आज समाप्त कर दी गई है। यह कार्यवाही दिनांक 29 जून 2025 को आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के आधार पर की गयी है। इन व्यक्तियों द्वारा लगातार संस्था और मसीही समाज के विरूद्ध कार्य कर रहे थे। चर्च एवं संस्था के विरूद्ध झूठी शिकायतें षासन-प्रशासन तक पहुॅंचाकर समाज एवं संस्था को बदनाम करने का शड़यंत्र कर लगातार करते रहे हैं। चर्च की आंतरिक प्रशासनिक प्रक्रिया में