the capitalists are flourishing and the labourers are in a bad state: Sushil Sunny Agrawal Raipur

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन वाली विष्णु देव साय की सरकार, प्रदेश के श्रमिक भाइयों, बहनों के साथ छलावा कर रही है। विधानसभा के बजट में श्रमिकों को स्थान ना देना उनके थाली से भोजन छिनने जैसा हैं। पूर्व में भूपेश बघेल  की सरकार में श्रमिक भाइयों बहनों को पंच वर्षीय में अनेकों सौगात मिली थी जो समस्त योजनाएं आज वर्तमान में लागू है। भाजपा विष्णु देव की ट्रिपल इंजन सरकार ने अपने केंद्रीय नेतृत्व का होडिंग फोटो पोस्टर लगाकर पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अपना बताकर वाह