causing panic hindi news big news latest news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) प्लेन क्रैश और हेलीकॉप्टर क्रैश के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। सबसे एडवांस मानी जाने वाली अमेरिका  की सेना भी इससे अछूती नहीं है। अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स में भी इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं और हाल ही में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। रविवार को अमेरिकी नेवी का एक हेलीकॉप्टर और एक फाइटर जेट दक्षिण चीन सागर में क्रैश हो गए।

30 मिनट के अंतराल में हुए दोनों हादसे