रायपुर (khabargali) अपना आसरा जनकल्याण समिति की अध्यक्ष एवं अल्वा फाउंडेशन नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ महिला संघठन अध्यक्ष शिप्रा अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम से मिलकर मिलेट्स व्यंजन भेंट कर शासकीय छात्रावासों एवं मध्याह्न् भोजन में मिलेट्स व्यंजन को शामिल करने की माँग की l मंत्री टेकाम ने मिलेट्स व्यंजन में रुचि दिखाते हुए उनकी माँग पर गम्भीरतापूर्वक विचार करने का आश्वाशन दिया है l
- Today is: