Congress's manifesto 'Jan Voices' Sonia Gandhi

ऐसा है कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘जन आवाज’….गरीब-किसान और रोजगार पर सबसे ज्यादा जोर

नई दिल्ली(khabargali) कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो को जनआवाज नाम दिया गया है. मेनिफेस्टो की टैगलाइन ‘हम निभाएंगे’ दी गई है. घोषणापत्र जारी करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है.