रायपुर (खबरगली) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव आ चुके हैं ।डॉ कुलदीप सोलंकी 322 वोट से जीतकर "आईएमए " के नए अध्यक्ष चुने गए हैं वहीं अध्यक्ष पद की दूसरी दावेदार डॉ आशा जैन को 201 वोट मिले। अन्य विजयी प्रत्याशियों में उपाध्यक्ष द्वय डॉ केतन शाह , डॉ. किशोर और सचिव डॉ.संजीव श्रीवास्तव चुने गए हैं।
- Today is: