रायपुर (खबरगली) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव आ चुके हैं। डॉ कुलदीप सोलंकी 322 वोट से जीतकर "आईएमए " के नए अध्यक्ष चुने गए हैं वहीं अध्यक्ष पद की दूसरी दावेदार डॉ आशा जैन को 201 वोट मिले। अन्य विजयी प्रत्याशियों में उपाध्यक्ष द्वय डॉ केतन शाह , डॉ. किशोर और सचिव डॉ.संजीव श्रीवास्तव चुने गए हैं।
बता दें कि चुनाव की प्रक्रिया आज रोटरी मैत्री भवन जलविहार कॉलोनी में संपन्न हुई थी। 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस इस चुनाव में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और महासचिव का चुनाव होना था। 10 कार्यकारिणी सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। चुनाव अधिकारी की भूमिका में डॉ ललित शाह, डॉ दिनेश मिश्र, डॉ शरद चांडक और डॉ अनिल वर्मा थे।
- Log in to post comments