double compensation... 1.6 crore cases of dog bites registered in India in 3 years

मांस नोचा तो डबल मुआवजा

3 सालों में भारत में कुत्तों के काटने के 1.6 करोड़ मामले दर्ज हुए

चंडीगढ़ (khabargali) पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana high court) ने आवारा जानवरों से जुड़े मामलों पर एक अहम निर्देश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कुत्ते के काटने पर मुआवजे (dog bite compensation) से भरपाई की जाएगी. हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार, मुख्य रूप से मुआवजा देने की जिम्मेवारी राज्य की होगी.