founder of Yuva

संस्था ‘युवा’ के नेत्रहीन सदस्य चिराग ने गाया सुरीला गीत

रायपुर (खबरगली) संस्था ‘युवा’ ने वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में अपना रजत जयंती स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की परंपरागत शुरुआत संगीतज्ञ गौतम बिस्वास द्वारा मां सरस्वती की मधुर स्तुति व आरती से हुई। संस्था के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विशेष रूप से शिखा-अनामिका की जोड़ी के ओडिसी नृत्य और मोनिका, आरती, युवांशु, देवकी, क्षमा व कालेश्वरी के छत्तीसगढ़ी बारहमासी समूह नृत्य प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं। वहीं यश व साथियों की योग प्रस्तुति और संजना, नंदिनी व लक्ष्