संस्था ‘युवा’ के रजत जयंती में ओडिसी व छत्तीसगढ़ी बारहमासी नृत्यों ने मोहा मन

At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

संस्था ‘युवा’ के नेत्रहीन सदस्य चिराग ने गाया सुरीला गीत

रायपुर (खबरगली) संस्था ‘युवा’ ने वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में अपना रजत जयंती स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की परंपरागत शुरुआत संगीतज्ञ गौतम बिस्वास द्वारा मां सरस्वती की मधुर स्तुति व आरती से हुई। संस्था के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विशेष रूप से शिखा-अनामिका की जोड़ी के ओडिसी नृत्य और मोनिका, आरती, युवांशु, देवकी, क्षमा व कालेश्वरी के छत्तीसगढ़ी बारहमासी समूह नृत्य प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं। वहीं यश व साथियों की योग प्रस्तुति और संजना, नंदिनी व लक्ष्मी की बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुतियों को काफी सराहा गया। प्रमुख आकर्षण रहा ‘युवा’ के नेत्रहीन सदस्य चिराग द्वारा प्रस्तुत सुरीला गीत।

At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

मुख्य अतिथि अध्यक्ष- अपेक्स बैंक केदार गुप्ता ने इस प्रसंग पर कहा, उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में संस्था युवा के जैसे नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाली संस्था को नहीं देखा। बगैर किसी शासकीय सहयोग के संस्था पिछले 25 वर्षों से समाज के वंचित वर्गों के छात्रों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने का जो कार्य कर रही है, वह वाकई प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गुरू महिमा की व्याख्या की गई है और एम. राजीव जैसे गुरू इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। कार्यक्रम का संचालन युवा के सदस्य गौरव मरकाम ने और धन्यवाद ज्ञापन दंतेवाड़ा वासी युवा के वरिष्ठ सदस्य मनोज गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कबीर विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष संत रविकर दास साहेब, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक पुरंदर मिश्रा, संस्था युवा के संस्थापक एम. राजीव ने भी संबोधित किया।

At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर संस्था ‘युवा’ को विगत 25 वर्षों के दौरान प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

साहित्य जगत से: गिरीश पंकज, माणिक विश्वकर्मा, मीर अली मीर, डॉ. त्र्यंबक शर्मा संपादक-कार्टून वॉच, राजेश जैन समेत लोक में राम शोध संस्थान, साहित्य सृजन संस्थान व साहित्य सद्भावना संस्थान को सम्मानित किया गया।

पत्रकारिता जगत से: गिरीश वर्मा, कमल येरपुड़े, ताबिर हुसैन, लवकुश शुक्ला, मलय बनर्जी, डॉ. नरेन्द्र पांडे को सम्मानित किया गया।

समाज सेवा के क्षेत्र से: भारतीय जैन संघठना, सुहिनी सोच, अजय मधुकर काले, राजेन्द्र सेठिया, भरत बजाज, एम. वासुदेव राव, ललित गोलानी, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, आशीष पाठक, विश्वजीत गुप्ता, कैंसर सर्जन डॉ. विकास अग्रवाल को सम्मानित किया गया। साथ ही इस वर्ष के पीएससी टॉपर स्वप्निल वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

8वीं की छात्रा काव्या के अंग्रेजी काव्य संग्रह का विमोचन

कार्यक्रम में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत बालिका सुश्री काव्या के अंग्रेजी काव्य संग्रह का विमोचन किया गया।

At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

अतिथियों के व्यक्त किए प्रेरक उद्गार

कबीर विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष संत रविकर दास साहेब ने इस अवसर पर कहा, सद्गुरू कबीर जिस समता मूलक समाज की बात करते हैं, उसी समाज के निर्माण में संस्था युवा लगी हुई है। इसी वजह से उनके नेतृत्व में प्रदेशभर में आयोजित अध्यात्म सम्मेलनों में युवा की भागीदारी रहती है। उन सम्मेलनों में भागीदारी करने वाले लोगों को परिवार में शिक्षा के महत्व के बारे में बताना और बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने के अपील करने का दायित्व, युवा संस्था का होता है। इसीलिए युवा से जुड़े बच्चे न सिर्फ शिक्षित हो रहे हैं बल्कि संस्कारी भी बनते हैं।

At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

मोबाइल के दुरुपयोग और नशे से बचें: विधायक पुरंदर मिश्रा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक पुरंदर मिश्रा ने उपस्थित युवाओं से मोबाइल के दुरूपयोग और नशा से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर आज का युवा अनुशासित होकर समय का सदुपयोग करे तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि चेयरमैन- स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा, संस्था युवा को राज्य के पिछड़े इलाकों में अपनी शाखाएं खोलकर उन इलाकों के छात्रों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। उन्होंने संस्था युवा को बस्तर में शाखा प्रारंभ करने का आग्रह किया और इस हेतु यथोचित सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

25 वर्षों से साल के पूरे 365 दिन ली जा रही क्लासेस: एम. राजीव

संस्था के सफल छात्र ही बच्चों को पढ़ा रहे, दे रहे सहयोग संस्था युवा के संस्थापक एम. राजीव ने अतिथियों और उपस्थित गणमान्यों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया और युवा संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों के क्रियाकलापों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग देने वाली प्रदेश की एकमात्र संस्था है, जिसने इन 25 वर्षों में साल के पूरे 365 दिनों में बगैर किसी अवकाश के क्लास का संचालन किया। राजीव ने कहा कि कोरोना के दौरान भी आॅनलाइन माध्यम से क्लास का संचालन किया गया। इन 25 वर्षों में संस्था ने आॅनलाइन और आॅफलाइन माध्यम से लगभग 20 हजार बच्चों को अपना मार्गदर्शन दिया। इनमें से भी लगभग 550 से अधिक बच्चों का केंद्र और राज्य सरकार के अलावा बैंकों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में चयन हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्था में प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे पढ़ने आते हैं और इनमें से भी बालिकाओं की संख्या अधिक होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संस्था में दिव्यांग और ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़े छात्र भी पढ़ने आते हैं। राजीव ने बताया कि संस्था के सफल छात्र ही बच्चों को पढ़ाने के अलावा आर्थिक रूप से भी सहयोग करते हैं। इनके अलावा संस्था में आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, कॉलेज के प्रोफेसर, बैंक मैनेजर, अन्य सरकारी अधिकारी व्याख्यान के लिए आते हैं।

At the silver jubilee celebration of the 'Yuva' organization, Odissi and Chhattisgarhi folk dances captivated the audience.  The chief guests were Kedar Gupta, Chairman of Apex Bank, and MLA Purandar Mishra.  M. Rajiv, founder of Yuva, was also present. Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

युवा से प्रशिक्षित हो पाया मुकाम, साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के समक्ष युवा की वरिष्ठ सदस्य सुश्री रानू शुक्ला, ब्रांच मैनेजर, जिला सहकारी बैंक, जगदलपुर और देवलाल साहू, वरिष्ठ प्रबंधक, ओरियन्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने युवा से जुड़े अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सफलता सिर्फ युवा के वजह से ही प्राप्त की है। उनका प्रारंभिक जीवन गरीबी और संघर्ष में बीता। उन्हें क्या और कैसे पढ़ना है, इसका भी ज्ञान नहीं था, लेकिन राजीव सर ने उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हुए उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े रहे और सतत् मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रसिद्ध साहित्यकार गिरीश पंकज, अध्यक्ष- महाराष्ट्र मंडल अजय मधुकर काले, चीफ इंस्पेक्टर आॅफ फैक्ट्रीस डॉ. रज्जू कुमार, कवि राजेश जैन राही, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. उदय भान सिंह चौहान ने संस्था ‘युवा’ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इस संस्था के संस्थापक एम. राजीव के भागीरथ प्रयास की प्रशंसा की।

इस अवसर पर निदेशक वित्त- छग पुलिस विभाग शंकर झा, प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल से डॉ. राकेश कामरान, डीन- बीआईटी डॉ. संगीता साहू, उपाध्यक्ष- चैंबर आॅफ कॉमर्स टी. श्रीनिवास रेड्डी, सचिव- प्रदेश कुर्मी समाज सुश्री श्रद्धा बंछोर, कर सलाहकार चेतन तारवानी, अध्यक्ष- आंध्रा एसोसिएशन जी. स्वामी, वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र तिवारी, डायरेक्टर फाइनेंस- न्यूवोको सीमेंट अभिजीत भट्टाचार्य, जीएम- फार्मेसी अमित छत्रे, अध्यक्ष- टीडब्ल्यूएस टी. गोपी, प्रोफेसर- शासकीय कॉलेज अभनपुर सुश्री नम्रता श्रीवास्तव, फाइनेंस कंट्रोलर- एम्स रायपुर अभिषेक राय, दूरदर्शन से हेमंत शर्मा, वरिष्ठ कवि छबिलाल सोनी, अपना बल्ड बैंक से सुश्री अंतरा गोवर्धन, सहायक निदेशक- जनसंपर्क विभाग सुश्री आमना मीर, वरिष्ठ लेखा अधिकारी- पीडब्ल्यूडी कांकेर राकेश कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश गुप्ता, अध्यक्ष- चरामेति फाउंडेशन राजेंद्र ओझा, संयोजक- वक्ता मंच शुभम साहू, अधिकृत प्रतिनिधि- गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सुश्री सोनल शर्मा, गायक एस.पी. शर्मा, अध्यक्ष- संगिनी संस्थान डॉ. मीनाक्षी वाजपेई आदि अन्य प्रमुख हस्तियां सम्मिलित हुर्इं। इसके अलावा संस्था के पूर्व, वरिष्ठ एवं वर्तमान छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Category