गोली मारकर कर दी हत्या खबरगली Another Hindu man shot dead in Bangladesh bangladesh hindi news latest news khabargali

ढाका (खबरगली) मैमनसिंह के भालुका उपज़िला में एक साथी द्वारा गोली मारे जाने से बजेंद्र बिस्वास (40) नाम के एक अंसार सदस्य की मौत हो गई। RTV ऑनलाइन ने बताया कि आरोपी अंसार सदस्य नोमान मिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के कार्यवाहक महासचिव मोनिंद्र नाथ ने फोन पर बताया, "हां, घटना की पुष्टि हो गई है।"