Goodluck Films Entertainment - Dastavej: Ek Panne Ki Kahani Trailer Launch and Poster Release

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक नया पदार्पण है गुडलक फिल्म्स एंटरटेनमेंट, जिसके बैनर तले निर्मित पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “दस्तावेज : एक पन्ने की कहानी” का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है | इसके गीत संगीत के प्रति दीवानगी अपने चरम पर है और फिल्म का एक गीत '' ह्रदय के बात '' पर ही, 1 लाख के करीब रील्स बन चुकी है और यूट्यूब पर 18 लाख लोग देख चुके है |