an interpreter appeared for a deaf and dumb lawyer in the Supreme Court

दिव्यांग बेटियों को सुप्रीम कोर्ट लेकर पहुंचे थे सीजेआई 

नई दिल्ली (khabargali) सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार एक मूक-बधिर वकील द्वारा सांकेतिक भाषा का उपयोग करते हुए एक दुभाषिया के माध्यम से बहस की सुनवाई की है। पिछले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की वर्चुअल कार्यवाही इस रोचक वाकये की गवाह बनी है। इस सुनवाई के दरमियान बधिर महिला वकील सारा सनी के लिए पहली बार दुभाषिया पेश हुआ। इस सुनवाई के लिए वर्चुअल कार्यवाही का प्रबंधन करने वाले नियंत्रण कक्ष ने सारा सनी को पहले स्क्रीन स्पेस देने से इंकार कर दिया था। लेकिन बाद में सीजेआई के हस्तक्षेप क