केशकाल घाट में बड़ा हादसा: तीन ट्रकों की आपस में टक्कर

कोण्डागांव (खबरगली) राष्ट्रीय राजमार्ग-30, जो बस्तर संभाग की जीवनरेखा (लाइफ लाइन) माना जाता है, एक बार फिर गंभीर रूप से बाधित हो गया है। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत केशकाल घाट के पांचवें मोड़ पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक सड़क पर पलट गया और पूरा मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। हादसे के बाद बड़ी-छोटी सभी गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई।